बांका. करमा पंचायत के भदरार गांव मंे टोका लगा कर बिजली उपयोग करने वाले गुलाबी साह, बचनेश्वर तांती, नरेश राय, अर्जुन प्रसाद सिंह, शिवप्रकाश सिंह, निरंजन प्रसाद सिंह, जगदीश राय, कोका पोद्दार, सीताराम सिंह,वीरेंद्र साह, वीरकरण सिंह व बिंडी गांव के ब्रजेश कुमार सहित एक दर्जन लोगों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले में बिजली विभाग के एसडीओ सुभाष कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में वर्णित है उक्त लोगों ने बिना किसी सूचना एवं क्षमता से अधिक बिजली उपयोग कर राजस्व को चूना लगाने का कार्य किया है. बिजली विभाग की इस छापेमारी अभियान से बिना लायसेंस वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. मुखिया के साथ मारपीट बांका.
थाना क्षेत्र के डाड़ा पंचायत के मुखिया कपिलदेव ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर गांव के घनश्याम यादव पर मारपीट घायल करने का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुआ देखते-देखते घनश्याम यादव ने मुखिया पर हमला बोल दिया. इसमें मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं मुखिया के बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.