27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं प्रताड़ना के खिलाफ उठा रही हैं आवाज

बांका : सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदय नगर में रविवार को जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के द्वारा एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. मुख्य रूप से महिलाओं के साथ समाज में हो रहे अत्याचार, दुर्व्यवहार व दुष्कर्म पर विस्तृत चर्चा की गयी. दुराचारी के विरुद्ध की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की भी विशेष जानकारी दी गयी. […]

बांका : सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदय नगर में रविवार को जिला विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के द्वारा एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. मुख्य रूप से महिलाओं के साथ समाज में हो रहे अत्याचार, दुर्व्यवहार व दुष्कर्म पर विस्तृत चर्चा की गयी. दुराचारी के विरुद्ध की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की भी विशेष जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीजे अखिलानंद दूबे ने करते हुए कहा कि सरकार नारी सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है.

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराया गया है. कॉलेज के सचिव महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रही हैं. घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, मद्यपान व अन्य मामलों को लेकर महिलाओं को विरोध में जोरदार आवाज उठाने की जरुरत है.

इसके अलावे प्राचार्य अजय कुमार, प्रो. सत्यव्रत, प्रो मनोज कुमार, बुलबुल कुमारी, पूनम पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर महिला जागरुकता अभियान को दिशा दिया. इस मौके पर महिला थानाध्यक्षर चंदना कुमारी, भू अर्जन पदाधिकारी रामशंकर कुमार, अधिवक्ता अंबर मुखर्जी, आत्मानंद सिंह, कैलाश दूबे, उमेश प्रसाद यादव, छात्रा सोनी कुमारी, वंदना कुमारी सहित अन्य स्थानीय महिला अभिभावक व छात्रा उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें