जयपुर : ओपी क्षेत्र के बंदरचुआ वासी आज भी अपनी प्यास नदी के पानी से बुझाने को मजबूर है. सरकार के विकास का दावा इस क्षेत्र के लिए खोखला साबित हो रहा है. मालूम हो कि यह मामला कोल्हासार पंचायत के आदर्श ग्राम के बंदरचुआ गांव की है. करीब 70 घरों वाली इस गांव के लोग एक ही चपानल के भरोसे से प्यास को बुझा रहे है.
यह चापकल बराबर खराब होते रहता है इससे ग्रामीण करीब एक किलों मीटर दूरी स्थित नदी से जाकर अपने प्यास को बुझाने के लिए पानी लाते है. इस संबंध में बैजूलाल सोरेन, जयराम मुर्मू, सेरेन सहित अन्य लोगों ने बताया की सरकार गरीब लोगों के लिए तरह-तरह की योजना चला रखे है. लेकिन इस गांव के लिए कोई योजना नहीं है आजादी के बाद भी लोगों को आज तक बिजली, पानी, सड़क, स्कूल आदि सुविधा से वंचित है.