बाराहाट : बाराहाट में नियोजित शिक्षक संघ की एक आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक के क्रम में शिक्षकों के जारी आंदोलन की समीक्षा की गयी. इसमें नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा हमारी मांग सरकार से समान कार्य के लिये समान वेतनमान की थी. जिस पर सरकार और उनके मंत्री रोज नये-नये फॉर्मूले लेकर शिक्षकों के सामने आ रहे हैं. शिक्षक संघ मांग को लिखित तौर पर लेने के बाद ही अपने आंदोलन को खत्म करेंगे. इसके लिये हर कुरबानी के लिये शिक्षक तैयार है. वहीं आंदोलनरत शिक्षकों का एक शिष्टमंडल पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल से भी मिला. डॉ जावेद इन दिनों क्षेत्रीय दौरे के क्रम में बाराहाट प्रवास पर है. मंत्री ने शिक्षकों को बताया कि सरकार द्वारा उनके हित के लिये सभी पक्षों पर गौर से विचार कर रही है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य इकाई से मिले निर्देश के आलोक में रविवार को आंदोलन की समीक्षा के लिये एक बैठक आहूत की गयी है. मौके पर टुनेश्वर पंडित, रंजू यादव, सवीना कुमारी, सिलम कुमारी, मधू कुमारी, उमाशंकर रामदास, भैरव पूर्वे, संतोष कुमार, उदय कुमार, अशोक मांझी, राजेंद्र मंडल, वीणा कुमारी सहित दर्जनों कई शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों की आपात बैठक आयोजित
बाराहाट : बाराहाट में नियोजित शिक्षक संघ की एक आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक के क्रम में शिक्षकों के जारी आंदोलन की समीक्षा की गयी. इसमें नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा हमारी मांग सरकार से समान कार्य के लिये समान वेतनमान की थी. जिस पर सरकार और उनके मंत्री रोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement