फोटो : 16 बांका 21 : मृतक की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाकटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कोरियंदा के निकट शनिवार को ऑटो ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल बांका पहंुचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय नरेश मंडल कानीगढि़या वासी पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. इसी सिलसिले में वह ककवारा की ओर जा रहा था. इसी दौरान कटोरिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो ने संतुलन खो दिया व उसे जोरदार टक्कर मार दी. चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़ कर भाग गया. घटना की सूचना परिजन सहित थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एसएन सिंह के निर्देश पर एसआइ अरुण कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
फोटो : 16 बांका 21 : मृतक की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाकटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कोरियंदा के निकट शनिवार को ऑटो ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल बांका पहंुचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement