28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे लाइन के अवरुद्ध कार्य को कराएं प्रारंभ : जिलाधिकारी

बांका. जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में पढ़ने वाले रेलवे लाइन का कार्य बाधित है. ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस प्रसाशन दें. साथ ही जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करायें ताकि निर्वाध गति से रेलवे लाइन बिछाने कार्य किया जा सके. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार […]

बांका. जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में पढ़ने वाले रेलवे लाइन का कार्य बाधित है. ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस प्रसाशन दें. साथ ही जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करायें ताकि निर्वाध गति से रेलवे लाइन बिछाने कार्य किया जा सके. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने शुक्रवार को जिला मॉनिटरिंग की समीक्षा बैठक के दौरान कही. इन्होंने एसडीओ व डीसीएलआर को भूमि का सत्यापन कर सरकारी जमीन का अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. वहीं रेलवे के कार्यपालक अभियंता को सेंट जोसेफ स्कूल व तारा मंदिर जाने के रास्ते पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगाने का निर्देश दिया. इस पर रेलवे कार्यपालक अभियंता ने अगस्त 2015 तक कार्य को पूरा करने की बात कही.

वन विभाग में पड़ने वाले जमीन पर सड़क निर्माण कार्य बाधित है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग को सड़क निर्माण हेतु वन विभाग की स्वीकृति लेने को निर्देश दिये. जिले में पीएचडी विभाग द्वारा मिनी जलापूर्ति योजना के तहत कुल 66 जगहों पर इस कार्य को किया जाना है.

जिसमें 33 के लिए भूमि प्राप्त नहीं हुई है. इसके लिए डीसीएलआर को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने को निर्देश जारी किये. ताकि ससमय योजना कार्य पूरा किया जा सके. इस मौके पर एसपी डा. सत्य प्रकाश, कार्यपालक अभियंता रेलवे, डीएफओ, पीएचडी कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, योजना पदाधिकारी कौशल कुमार, एडीपीआरओ दीलीप सरकार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें