35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल में शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल नहीं

फोटो: 12 बांका-26- मांग पत्र के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी. प्रतिनिधि, बांकाबिहार माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को पुरानी ठाकुरबाड़ी परिसर में संघ सचिव अनिरुद्ध प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. श्री मंडल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल में शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल नहीं हैं. शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियमानुसार अवकाश नहीं […]

फोटो: 12 बांका-26- मांग पत्र के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी. प्रतिनिधि, बांकाबिहार माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को पुरानी ठाकुरबाड़ी परिसर में संघ सचिव अनिरुद्ध प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. श्री मंडल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल में शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल नहीं हैं. शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियमानुसार अवकाश नहीं दिये जाने सहित अन्य समस्याओं पर विचार किया गया. आदेश पाल व रात्रि प्रहरी से विद्यालय प्रबंधन द्वारा असंवैधानिक कार्य लिया जा रहा है. अधिकांश विद्यालयों में लिपिक द्वारा अभिलेखों एवं रोकड़ बही का कार्य नहीं किये जाने पर चर्चा की गयी. बहुत से विद्यालय से लिपिक के पद रिक्त पड़े हैं, जबकि कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ाये जा रहे हैं. विद्यालय प्रधान व अन्य कर्मी की सहायता से कार्यालय संबंधी कार्य निबटाये जा रहे हैं. शिक्षकेतर कर्मी को एसीपी प्रोन्नति प्रदान नहीं की गयी है, जबकि संबंधित सेवा जिला पदाधिकारी कार्यालय में बहुत पहले ही जमा करा दी गयी है. शिक्षकेतर कर्मचारी को वर्दी भत्ता व यात्रा भत्ता का भुगतान कई वर्षो से नहीं हुआ है. बैठक के बाद शिष्ट मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार से मिलकर समार पत्र समर्पित कर कार्रवाई की मांग की.इस मौके पर नकुल प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार सिंह, संजय मंडल, अनंत प्रसाद यादव, कारु प्रसाद यादव, मो इलियास, नंदलाल सिंह, मिथिलेश कु मार दूबे,लक्ष्मण मंडल सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें