21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप का दहशत , घर छोड़ बाहर भागे लोग

फोटो 12 बांका 1 : थाने का बाहर निकले पुलिस कर्मी व अन्य2 सड़क पर निकला मरीज भगवान को नमन करते वृद्ध महिला3 साक्षरता कार्यालय में क्षति ग्रस्त हुआ गोदरेज व अन्य 4 क्षतिग्रस्त गोदरेज को देखते कार्यालय के कर्मी पहला झटका 12:35 बजे व दूसरा झटका आधा घंटा बाद आयासभी कार्यालय में मची अफरातफरीप्रतिनिधि, […]

फोटो 12 बांका 1 : थाने का बाहर निकले पुलिस कर्मी व अन्य2 सड़क पर निकला मरीज भगवान को नमन करते वृद्ध महिला3 साक्षरता कार्यालय में क्षति ग्रस्त हुआ गोदरेज व अन्य 4 क्षतिग्रस्त गोदरेज को देखते कार्यालय के कर्मी पहला झटका 12:35 बजे व दूसरा झटका आधा घंटा बाद आयासभी कार्यालय में मची अफरातफरीप्रतिनिधि, बांका 25 अप्रैल को भूकंप आने से लोगों का नींद हराम हो गया था. लोग रतजगा कर रहे थे. इसका डर लोगों में कई दिनों तक रहा. मंगलवार को एक बार भी भूकंप के झटके ने लोगों का नींद हराम कर दिया है. मालूम हो कि जिस तरह 25 अप्रैल को दोपहर 11: 41 बजे भूकंप का पहला झटका आया था. ठीक उसी तरह मंगलवार को 12 : 35 बजे भूकंप का पहला झटका व दूसरा झटका आधा घंटा के बाद आया. अचानक घर का दीवार सहित अन्य समान को हिलता देख कर लोग घर छोड़ कर भागने लगे. लोगों में अफरातफरी मच गयी. वहीं सभी कार्यालय में भी अफरातफरी मच गयी. वहीं शहर के शिवाजी चौक स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में मरीजों का भीड़ था. मरीज बारी-बारी से चिकित्सक से दिखा रहे थे. अचानक धरती डोलते ही सभी मरीज लाइन छोड़ कर बाहर निकलने गये. इस दौरान शहर स्थित साक्षरता कार्यालय में रखा गोदरेज सहित अन्य समान गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में कार्यालय में उपस्थित विजय कुमार ने बताया कि झटका से कार्यालय में रखा गोदरेज गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें