डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को अविलंब सेवांत लाभ प्रदान दिया जाये.
वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के शेष गांवों को विद्युतीकरण को ससमय पूर्ण करने पर बल दिया. जिले का कोई भी गांव अब अंधेरा नहीं रहेगा. सुदूर गांवो में भी बिजली के बल्ब जलेंगे. ग्रामीणों से समन्वय बनाकर विद्युतीकरण कार्य को ससमयपूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस डा. जितेंद्र कुमार, डीटीओ मुकेश प्रसाद, जिला भूअजर्न पदाधिकारी राम शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.