27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 397 विद्यालयों में बनेगा शौचालय

धोरैया: प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत प्रथम चरण में जिले के सभी प्रखंडों के करीब चार सौ स्कूलों में छात्र-छात्रओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ रविवार को प्रखंड के सगुनियां गांव में जिप सदस्य बीबी हाजरा खातून के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये बांका सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री […]

धोरैया: प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत प्रथम चरण में जिले के सभी प्रखंडों के करीब चार सौ स्कूलों में छात्र-छात्रओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ रविवार को प्रखंड के सगुनियां गांव में जिप सदस्य बीबी हाजरा खातून के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये बांका सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रभात खबर से उक्त बातें कहीं उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से बांका संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में एक लाख पच्चीस हजार की लागत से शौचालय बनाने की स्वीकृति मिल गयी है़.

उनके पत्र पर विद्युत, कोयला एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्वीकृत योजनाओं के लिए 27 अप्रैल को स्वीकृति प्रदान की है़.

सांसद ने बताया कि इस कार्य के लिए नोडल डिपार्टमेंट ने एनटीपीसी को अधिकृत किया है़ इन कार्यो की सारी निगरानी सांसद करेंग़े सांसद ने बताया कि इस बाबत डीएम व एनटीपीसी के नोडल पदाधिकारी को शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की बात कही गयी है़ सांसद ने कहा कि शौचालय का निर्माण शिक्षण संस्था व छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा़ इधर, सांसद ने राजद जिलाध्यक्ष नरेश दास के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भी दौरा किया व वहां की जनसमस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर उनके साथ राजीव पासवान, पूर्व जिला पार्षद रफीक आलम, पप्पू यादव, नवल किशोर यादव, उपप्रमुख असलम खान आदि उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें