उनके पत्र पर विद्युत, कोयला एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्वीकृत योजनाओं के लिए 27 अप्रैल को स्वीकृति प्रदान की है़.
सांसद ने बताया कि इस कार्य के लिए नोडल डिपार्टमेंट ने एनटीपीसी को अधिकृत किया है़ इन कार्यो की सारी निगरानी सांसद करेंग़े सांसद ने बताया कि इस बाबत डीएम व एनटीपीसी के नोडल पदाधिकारी को शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की बात कही गयी है़ सांसद ने कहा कि शौचालय का निर्माण शिक्षण संस्था व छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा़ इधर, सांसद ने राजद जिलाध्यक्ष नरेश दास के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भी दौरा किया व वहां की जनसमस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर उनके साथ राजीव पासवान, पूर्व जिला पार्षद रफीक आलम, पप्पू यादव, नवल किशोर यादव, उपप्रमुख असलम खान आदि उपस्थित थ़े.