27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक ने जवान पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत

ओवरलोड बालू लदे वाहन को गया था रोकने रजौन : शुक्रवार की देर शाम कोतवाली-गोराडीह मार्ग पर कोतवाली के पास बने चेक पोस्ट पर एक बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने पुलिस जवान को कुचल दिया. इससे पुलिस जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पुलिस जवान रमेश कुमार मधुवनी का रहने वाला […]

ओवरलोड बालू लदे वाहन को गया था रोकने
रजौन : शुक्रवार की देर शाम कोतवाली-गोराडीह मार्ग पर कोतवाली के पास बने चेक पोस्ट पर एक बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने पुलिस जवान को कुचल दिया. इससे पुलिस जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पुलिस जवान रमेश कुमार मधुवनी का रहने वाला था
जो बांका पुलिस लाइन में कार्यरत था और कुछ दिनों पूर्व ही उसकी तैनाती कोतवाली चेक पोस्ट पर की गयी थी.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, की तहकीकात : घटना की सूचना पर घनकुंड सहायक थाना के थानाध्यक्ष शोएब आलम, रजौन थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, अनि राजवर्धन कुमार, सअनि हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिये जिला प्रशासन ने वहां एक चेक पोस्ट बनाकर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की है.
ओवरलोड वाहनों की हो रही थी जांच : कोतवाली के पास कोतवाली-भागलपुर मार्ग पर शुक्रवार की शाम भी पुलिस ओवरलोड वाहनों की जांच में लगी थी. इसी बीच एक बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर को देख वहां तैनात दंडाधिकारी सह बौंसी के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मो अरशद शरीफ ने उक्त वाहन को रोकने का निर्देश दिया लेकिन वाहन चालक ने वाहन को भगाने का प्रयास किया. इसी दौरान उक्त पुलिस जवान उसकी चपेट में आ गया और तत्काल उसकी मौत हो गयी.
चालक की लापरवाही के कारण गयी जान : दंडाधिकारी श्री शरीफ ने बताया कि चालक की घोर लापरवाही के कारण एक पुलिस जवान की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि घटना घटते ही इसकी जानकारी उन्होंने वरीय पदाधिकारी सहित पुलिस को दी.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऐसे वाहन चालक पुलिस की अवैध वसूली से खौफजदा रहते हैं. इस कारण चालक ने वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास किया और दुखद घटना घट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें