बांका: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की आपात बैठक रविवार को संघ भवन बांका के प्रशाल में हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने की. मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी, जिला कार्य समिति सदस्य, सभी अंचल के अध्यक्ष, सचिव एवं सामान्य सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी एक सूत्री मांग समान कार्य के लिए समान वेतन देने की है. सरकार जब तक हमारी मांग नहीं पूरी करती, तब तक जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय में तालाबंदी रहेगी. चार मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी.
हड़ताल को सफल बनाने के जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को एकजुटता के साथ शामिल होना होगा. नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के भांति जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रखना है. मौके पर नियोजन कार्य में जो शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं उनसे भी आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया. बैठक में जिला संगठन के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, विनय कुमार पांडे, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार राय, कार्यालय सचिव मो शाहिद परवेज, विश्व प्रकाश, विरेंद्र बिहारी, परमानंद सिंह, सुरेश यादव, राजीव कुमार, जयकांत यादव, राम किशोर सिंह आदि मौजूद थे.