बाराहाट : बाराहाट प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा रविवार को नेपाल को राहत सामग्री भेजी गयी. बीते कुछ दिन से प्रखंड के सभी 15 पंचायतों से प्रखंड मुख्यालय बाराहाट में राहत सामग्री जमा की जा रही थी जो पड़ोसी देश नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से पीडि़त लोगों को सहायता के लिये भेजी जानी थी.
राहत सामग्री जुटाने में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, बीडीओ इरफ ान अकबर, सीओ दिलीप झा, बीएओ राजीव क ुमार जीरापू ने अथक प्रयास कर क्षेत्र से चुड़ा, गुड़, चीनी, मूड़ी, कपड़ा, पानी की बोतल जमा किया गया. जमा राहत सामग्री को रविवार सुबह प्रखंड मुख्यालय से जिला को भेजा गया. इस दौरान राहत सामग्री को ले जा रहे वाहन को छोड़ने भागलपुर बांका को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, बीडीओ इरफान अकबर, बीएओ राजीव कुमार जिरापू, बीसीओ चंदन कुामर, समाज सेवी मान सिंह , पंसस राजू दास, पंचायत सेवक शालीग्राम आदि मौजूद थे.