बांका: बाराहाट प्रखंड के बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता राशि के रूप में 11,000 रुपये का चेक एसडीएम शिव कुमार पंडित को सौंपा. वहीं इसके अलावा पंचायत से 12 पॉकेट चूड़ा (300 किलो), तीन पॉकेट मूढ़ी, दो टीन गुड़, 10 पॉकेट मोमबत्ती, एक कंबल पंसस जवाहर पूर्वे, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार साह, समाजसेवी संतोष कुमार पूर्वे, संतोष पंजियारा, महेश कुमार भारती व विष्णु प्रसाद साह ने मिल कर राहत सामग्री एकत्रित कर नगर भवन बांका में जमा किया गया.
इसके अलावा रजाैन प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों द्वारा राहत कोष के लिए आये सामग्री में 85 बोरी चूड़ा, 75 किलोग्राम नमक, 50 पीस गमछा, माचिस-मोमबत्ती एक पेटी, कपड़ा दो बोरा, पानी 110 पेटी, गुड़ चार टीन, बिस्कुट एक पेटी व बेलहर प्रखंड से सत्तू 10 पॉकेट (255 किलो),चूड़ा 19 बोरी(475 किलो), नमक पांच बोरी, मोमबत्ती 20 पॉकेट, माचिस तीन पॉकेट, पानी 19 पेटी सामग्री को प्रखंड के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व आम जनों द्वारा स्वेच्छा से एकत्रित किये गये हैं, जिसे बीडीओ चिरंजीवी पांडेय द्वारा राहत सामग्री संकलन केंद्र टाउन हॉल बांका में भिजवाया. इसके अलावा चांदन प्रखंड के बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि चूड़ा 100 बोरा, गुड़ 40 टीन, पानी के 120 पॉकेट, प्रखंड क्षेत्र के लोगों द्वारा राहत स्वरूप एकत्रित कर सौंपा गया. बौंसी बीडीओ ने बताया कि चूड़ा 40 पॉकेट, गुड़ सात टीन, नमक पांच पॉकेट, बिस्कुट आदि संग्रहित किया गया है.
इसके पूर्व शुक्रवार को नगर पंचायत बांका से साड़ी 150 जोड़ा, बिस्कुट, चूड़ा, दालमोठ, जूता, कपड़ा,पानी बोतल व अन्य सामग्री नगर पंचायत के वार्ड पार्षद व स्थानीय निवासी के सहयोग से एकत्रित कर कार्यपालक पदाधिकारी नप, आलोक कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद के नेतृत्व में एक बड़ा मालवाहक वाहन बिहार के रक्सौल स्थित राहत सामग्री संग्रह स्थल के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर अनिल कुमार चौधरी, सुजित कुमार घोष, ओम प्रकाश मंडल, विष्णु चक्रवर्ती, सोमेश झा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वार्ड पार्षद सहित नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे.
विधान पार्षद मनोज यादव ने नेपाल में भूकंप से आहत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उनकी दु:खों से काफी दु:खी हूं. एक माह का वेतन 1,41,000 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया है.
एसडीएम शिव कुमार पंडित ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए जो लोग इच्छुक हैं , मेरे मोबाइल नंबर 9473191389 पर संपर्क कर सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पर देकर सहायता दे सकते हैं. इसके अलावा अनुमंडल स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना देकर सहायता कार्य में जुड़ सकते हैं. एसडीएम ने अधिक से अधिक लोगों से इस पुनीत कार्य में शामिल होकर पीड़ितों को राहत पहुंचाने की अपील की है.