35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध प्रमुख बनीं अन्नु आर्या

धोरैया: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा बांका डीएम के आदेश के आलोक में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन धोरैया में प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन का कार्य संपन्न हुई. चुनाव पर्यवेक्षक सह डीडीसी प्रदीप कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार पंडित की देख-रेख में प्रमुख का चुनाव हुआ. प्रमुख के चुनाव के लिए […]

धोरैया: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा बांका डीएम के आदेश के आलोक में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन धोरैया में प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन का कार्य संपन्न हुई. चुनाव पर्यवेक्षक सह डीडीसी प्रदीप कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार पंडित की देख-रेख में प्रमुख का चुनाव हुआ.
प्रमुख के चुनाव के लिए कुल 25 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें धोरैया के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह सैनचक पंचायत समिति सदस्य अन्नु आर्या द्वारा प्रखंड पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया गया. अन्नु आर्या के ही एक मात्र नामांकन का परचा दाखिल किये जाने के कारण उन्हें प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ द्वारा नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख को प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर बीडीओ सोनिया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के रूप में सीओ संजीव कुमार सिंह बीइओ अफाक आलम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें