घटना में गांव के छवील यादव, सिक्को यादव, नवीन यादव, भवेश यादव, पेरो देवी, पद्दो यादव, धनंजय पासवान, जोगिंदर पासवान, सिकंदर पासवान, राजू पासवान के घर जल गये. गांव के लोगों को आग लगने की खबर मिलते ही इस घटना की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार को दी गयी.
सूचना मिलते ही बीडीओ ने इसकी जानकारी अग्निशमन कर्मी देते हुए दमकल को उपलब्ध घटनास्थल पर भेजा. तब तक ग्रामीण व मुखिया के सहयोग से दो डीजल पंप चला कर आग पर काबू पाया गया. बाद में अगिAशमन सेवाकर्मी अपने वाहन को लेकर गांव पहुंचे जहां बचे हुए आग को अपने काबू किया. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस घटना की जानकारी सीओ राजेश कुमार सिन्हा को मिलते ही तत्काल कर्मचारी रामकुमार को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित परिवार की सूची बनाने का निर्देश दिया.