बांका. बांका -कटोरिया मुख्य मार्ग पर मंगरा के करीब देर रात शनिवार अहले सुबह कटोरिया की ओर से आ रही एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या जेएच 09 यू 3939 बांका की ओर आ रही थी. चालक को नींद आने के कारण उसने संतुलन खो दिया. सड़क किनारे दायीं ओर एक पेड़ में गाड़ी टकरा गयी.
गाड़ी पर सवार सभी लोग धनबाद के हीरापुर से अपने पैतृक गांव खगड़िया के रामपुर( रहीमपुर) अपने परिजन की अरथी को कंधा देने जा रहे थे. हादसे में दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल बांका में सभी जख्मी को भरती कराया गया.
जख्मी में आरसी चौधरी(60), प्रभात कुमार(26), मोनिका कुमारी(22), किशमिश उर्फ कोमल(16) व चालक संजय कुमार(46) शामिल हैं. सदर अस्पताल के डॉ अशोक सिंह ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. दुर्घटना की छानबीन की जा रही है.