प्रभात खबर को दिया साधुवादफोटो 25 बांका 26 : कैंप के दौरान उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, पंजवारालंबे इंतजार के बाद पंजवारा वासियों को बिजली बिल भुगतान करने के लिए बांका जाने से छुटकारा मिल गया. शनिवार को विभाग के कर्मी ने पंजवारा दुर्गा मंदिर परिसर में शिविर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल संग्रह किया. ज्ञात हो कि सप्ताह पूर्व प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के समक्ष ये मांग रखी थी कि यहां के बिजली उपभोक्ताओं को पंजवारा में ही बिल के भुगतान कि सुविधा उपलब्ध करायी जाय, जिससे आम लोगों को बिल भुगतान करने में सुविधा हो और अतिरिक्त खर्च भी नहीं पड़े. इस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही कार्यपालक अभियंता ने स्थानीय लोगों की मांग को मानते हुए प्रत्येक माह के 25 तारीख को बिजली बिल के संग्रह के लिए पंजवारा दुर्गा मंदिर परिसर में शिविर लगाने कि बात कही थी. इसके बाद शनिवार को इस काम की शुरुआत कि गयी. शिविर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बिल का भुगतान कर रसीद की प्राप्ति की. बिल संग्रह करने वाले क र्मी अयोध्या प्रसाद सिंह व विनोद मिश्रा ने बताया की विभाग को बिल संग्रह में शनिवार को दस हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में विभाग के इस पहल से खुशी व्याप्त है. लोगों ने चर्चा के क्रम में बताया कि उन्हें बिल जमा करने के लिए बांका मुख्यालय जाना होता था. इससे दिन भर का वक्त लग जाता था. इसके साथ ही आने-जाने का खर्च अलग से उठाना होता था. अब बिल के भुगतान पंजवारा में ही हो जाने से वो इन खर्च से बच जायेंगे. लोगों ने अखबार के इस प्रयास की सराहना की.
बिजली बिल भुगतान के लिया लगा शिविर
प्रभात खबर को दिया साधुवादफोटो 25 बांका 26 : कैंप के दौरान उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, पंजवारालंबे इंतजार के बाद पंजवारा वासियों को बिजली बिल भुगतान करने के लिए बांका जाने से छुटकारा मिल गया. शनिवार को विभाग के कर्मी ने पंजवारा दुर्गा मंदिर परिसर में शिविर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल संग्रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement