प्रतिनिधि, बांका जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने नियोजित शिक्षकों के पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन को लेकर कहा कि जब तक वेतनमान नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. शुक्रवार को सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सांकेतिक हड़ताल पर रहे. स्कूलों में छात्र व शिक्षक उपस्थित थे, लेकिन पठन-पाठन व अन्य कार्य बाधित रहा. शनिवार को सामूहिक हड़ताल पर सभी शिक्षक रहेंगे. इसकी सूचना विद्यालय में चिपका दी गयी है.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आ ान पर विद्यालय के प्रतिनियुक्त शिक्षकों से भी कार्य विराम करने का अनुरोध किया गया है. मालूम हो कि वेतनमान व अन्य लंबित मांगों के समर्थन में यह पांचवां आंदोलन है. इसके पूर्व 16 अप्रैल को पटना के कारगिल चौक पर भूख हड़ताल भी किया गया था.
क्षेत्रीय विधायक से लंबित मांगों के समर्थन में विचार कर विधान सभा में मजबूती से बात रखने की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. जन प्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में सकारात्मक पहल किया था. प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने भी बेलहर व अन्य क्षेत्रों के शिक्षकों से उपस्थित होकर धरना सभा को संबोधित किया है. शिक्षकों से आंदोलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय होकर योगदान की अपील की गयी है.