फोटो : 22 बांका 7 : अनशन पर बैठे कर्मचारी. प्रतिनिधि, रजौन महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं आवासीय भत्ता को लेकर स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में तीसरे दिन भी कर्मियों का अनशन जारी है. अनशनकारियों ने बुधवार को महाविद्यालय में ताला लगा कर पठन-पाठन सहित अन्य कार्य को ठप कर दिया. अनशन कर रहे कर्मियोंं में पांच की स्थिति नाजुक है. अनशनकारियों में शामिल व्याख्याता अशोक प्रसाद सिंह, सुनिल कुमार चौधरी के अलावे लिपिक प्रकाश कुमार सिंह, आदेशपाल उमेश प्रसाद सिंह, नित्यानंद सिंह की स्थिति काफी खराब हो जाने के कारण रजौन अस्पताल के चिकित्सकों ने वहां पहुंच कर स्लाइन चढ़ाया. अनशन पर बैठे अन्य दो व्याख्याताओं सहित एक अन्य आदेशपाल की स्थिति भी खराब हो रही है. आंदोलन कर रहे कर्मियों का कहना है कि बुधवार को ना ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे और ना ही शासी निकाय के कोई सदस्य ही. बुधवार को अनशनकारियों का हाल जानने पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद यादव, राजद नेता लालमोहन सिंह चन्द्रवंशी, सिकंदर यादव, दिवाकर यादव कॉलेज पहुंचे और अनशनकारियों से मिले. अनशनस्थल पर 67 कर्मचारी धरनास्थल पर डटे हुए हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अनशनकारियों के डटे रहने सहित कॉलेज में तालाबंदी कर दिये जाने की जानकारी से विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन सहित कॉलेज के सचिव को दी गयी है. उन्होंने आगामी 25 अप्रैल को शासी निकाय की होने वाली बैठक में इस समस्या के हल हो जाने की संभावना व्यक्त की है.
BREAKING NEWS
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का धरना जारी
फोटो : 22 बांका 7 : अनशन पर बैठे कर्मचारी. प्रतिनिधि, रजौन महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं आवासीय भत्ता को लेकर स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में तीसरे दिन भी कर्मियों का अनशन जारी है. अनशनकारियों ने बुधवार को महाविद्यालय में ताला लगा कर पठन-पाठन सहित अन्य कार्य को ठप कर दिया. अनशन कर रहे कर्मियोंं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement