बौंसी : बौंसी से चांदन डैम जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से होने की वजह से लोगों में नाराजगी है. मालूम हो कि पथ प्रमंडल बांका के अंतर्गत सीएमबीडी के तहत बौंसी चौक से चांदन डैम तक 22 किमी पथ का निर्माण होना था. इसके लिए 23 करोड़ 12 लाख सात हजार 276 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्सन प्राइवेट लिमिटेड देवघर के द्वारा इसका निर्माण कार्य 26 फरवरी 14 से किया जा रहा है. इसके पूर्ण होने की तिथि 2015 है और इसके रख-रखाव की तिथि 2019 तक बतायी गयी है, लेकिन संवेदक की मनमानी की वजह से अबतक इस पथ का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है.
समयावधि पूरा हो जाने के बाद भी अबतक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इन दिनों सड़क पर उड़ने वाली धूल से स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ आम राहगीरों को परेशानी हो रही है. प्रतिदिन दुकानों में धूल की मोटी परत जम जाती है. चार माह पूर्व स्थानीय व्यवसायियों के विरोध करने के बाद करीब एक सप्ताह तक पानी का छिड़काव किया गया लेकिन इसे फिर बंद कर दिया गया जिससे इस रोड के निवासी धुल से त्रस्त हैं.