35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में भी नहीं बनी डैम रोड

बौंसी : बौंसी से चांदन डैम जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से होने की वजह से लोगों में नाराजगी है. मालूम हो कि पथ प्रमंडल बांका के अंतर्गत सीएमबीडी के तहत बौंसी चौक से चांदन डैम तक 22 किमी पथ का निर्माण होना था. इसके लिए 23 करोड़ 12 लाख सात हजार […]

बौंसी : बौंसी से चांदन डैम जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से होने की वजह से लोगों में नाराजगी है. मालूम हो कि पथ प्रमंडल बांका के अंतर्गत सीएमबीडी के तहत बौंसी चौक से चांदन डैम तक 22 किमी पथ का निर्माण होना था. इसके लिए 23 करोड़ 12 लाख सात हजार 276 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्सन प्राइवेट लिमिटेड देवघर के द्वारा इसका निर्माण कार्य 26 फरवरी 14 से किया जा रहा है. इसके पूर्ण होने की तिथि 2015 है और इसके रख-रखाव की तिथि 2019 तक बतायी गयी है, लेकिन संवेदक की मनमानी की वजह से अबतक इस पथ का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है.

मेटेलिंग व डब्ल्यूबीएम के काम में भी काफी अनियमितता बरती गयी है. इसमें घटिया पत्थरों का भी उपयोग किया गया है. इसके बाद सड़क के किनारे वाइड वे में मोरंग देने के बजाय लोकल तालाबों की मिट्टी देकर खानापूरी की जा रही है. पिछले दिनों हुई बारिश में वो मिट्टी जब पानी के साथ सड़क पर आ गयी तो रास्ते में चिकनाहट हो जाने की वजह से दर्जनों बाइक सवार गिर कर चोटिल हो गये.

समयावधि पूरा हो जाने के बाद भी अबतक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इन दिनों सड़क पर उड़ने वाली धूल से स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ आम राहगीरों को परेशानी हो रही है. प्रतिदिन दुकानों में धूल की मोटी परत जम जाती है. चार माह पूर्व स्थानीय व्यवसायियों के विरोध करने के बाद करीब एक सप्ताह तक पानी का छिड़काव किया गया लेकिन इसे फिर बंद कर दिया गया जिससे इस रोड के निवासी धुल से त्रस्त हैं.

कहते हैं अधिकारी
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सिद्घेश्वर सिन्हा ने बताया कि संवेदक को समय पर कार्य पूरा नहीं होने की वजह से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना दी गयी है कि तय अवधि तक कार्य पूरा नहीं करेंगे तो उनकी एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जायेगा व उनपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें