28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जगहों पर बनेगी जलमीनार

बांका: मैं सिर्फ काम पर विश्वास रखता हूं. जनता ने हमें चुना है. यह बातें बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शनिवार को अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गद्दी हासिल करने के लिए जनता के बीच 284 वादे किये थे. इसमें एक दर्जन भी पूरा नहीं किया […]

बांका: मैं सिर्फ काम पर विश्वास रखता हूं. जनता ने हमें चुना है. यह बातें बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शनिवार को अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गद्दी हासिल करने के लिए जनता के बीच 284 वादे किये थे. इसमें एक दर्जन भी पूरा नहीं किया गया है.

देश में ये नफरत फैला रहे हैं. इसके बीच जम्मू कश्मीर जल रहा है. केवल शब्दों का जाल बुन कर जनता को गुमराह किया गया है. यही कारण है कि दिल्ली में भाजपा को करारी हार मिली है. अब बिहार में भी करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

सूबे में चुनाव को लेकर छह पार्टियों के विलय से जनता परिवार का गठन हुआ है. जिनका अध्यक्ष माननीय मुलायम सिंह यादव को बनाया गया है. इनके नेतृत्व में चुनाव लड़ी जायेगी. साथ ही लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, देवगौड़ा व चौटाला सहित अन्य पार्टी के विलय से एनडीए अनाप शनाप भाषण व बयानबाजी कर रहे है. उन्होंने कहा कि बांका क्षेत्र का चहुमुंखी विकास होगा. वहीं उन्होंने प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुई क्षति की भरपाई के लिए डीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक खत लिखा है. जिसमें किसानों को ऋण मुहैया कराने व माफी करने की मांग की है.

बिजली आपूर्ति के लिए अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का निर्माण व 339 गांवों में जले ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की स्वीकृति मिलने की भी बात बतायी. केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि का सर्वेक्षण करा लिया गया है. राशि की मांग की गयी है. राशि मिलते ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. विभिन्न प्रखंडों के लिए 10 जलमीनार की स्वीकृति के साथ ही राशि आवंटित की जा चुकी है. रेलवे समपार का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण होना है. साथ ही बांका से अन्य स्थानों के लिए रेलगाड़ी की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें