बांका . बेलहर विधायक गिरीधारी यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बांका व जमुई जिले के जंगल प्रवासी की समस्या को उठाया. विधायक श्री यादव ने कहा कि उक्त दोनों जिले के जंगलों में निवास करने वाले अशिक्षित व विलुप्त प्राय पुझार, नैइया व खैरा जाति को अनुसूचित जनजाति घोषित कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा करें. उन्होंने बताया कि इस वक्त यह जाति कठिनाईयों से अपना जीवन- यापन कर रही है. इनको शिक्षा से लेकर समाज में सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. अगर इन जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर लिया जाता है तो इनका भविष्य सुधर जायेगा. कटोरिया को मिले अनुमंडल का दर्जा बांका . कटोरिया विधायक सोने लाल हेंब्रम न शुक्रवार को विहार विधानसभा में कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की. विधायक श्री हेंब्रम ने कहा कि इस जिले में एक अनुमंडल है. इस कारण लोगों को परेशानी होती है. अगर इस प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिल जाता है तो इस क्षेत्रों के लोगों को आसानी होगी.
BREAKING NEWS
लैया, खैरा को अनुसूचित जनजाति घोषित करें : विधायक
बांका . बेलहर विधायक गिरीधारी यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बांका व जमुई जिले के जंगल प्रवासी की समस्या को उठाया. विधायक श्री यादव ने कहा कि उक्त दोनों जिले के जंगलों में निवास करने वाले अशिक्षित व विलुप्त प्राय पुझार, नैइया व खैरा जाति को अनुसूचित जनजाति घोषित कर उन्हें मुख्य धारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement