बांका. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बांका इकाई द्वारा लगातार चरणबद्ध आंदोलन किये जाने के बावजूद उनकी मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पायी है. 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक दिवसीय भूख हड़ताल के बाद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा है कि 24 अप्रैल को सांकेतिक हड़ताल व 25 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर राज्य के सभी नियोजित शिक्षक शामिल होंगे. इसके बाद भी सरकार अपनी हठधर्मिता का त्याग नहीं करेगी तो एक सूत्री मांग वेतनमान के लिए चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शिक्षक बैठ जायेंगे. आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने कहा कि जिले के सभी नियोजित प्राथमिक शिक्षकों को एकीकृत होकर कार्यक्रम को सफल बनाना है. शिक्षकों का धरना जारी शंभुगंज. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ के प्रखंड इकाई द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शनिवार को नौ वें दिन भी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहा. बीआरसी भवन के पास शिक्षकों ने धरना दिया. संघ के जिला संयोजक हेमंत कुमार दूबे, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए एक सूत्री मांग वेतनमान की मांग पर अडिग रहने सहित अन्य मांगों के समर्थन पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह ने की. मौके पर संघ के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार रजक, नीरज कुमार, ललिता कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, सुलेखा कुमारी, गौतम कुमार सिंह, राजीव कुमार, इमरान आलम, नसर इमाम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठेंगे शिक्षक
बांका. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बांका इकाई द्वारा लगातार चरणबद्ध आंदोलन किये जाने के बावजूद उनकी मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पायी है. 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक दिवसीय भूख हड़ताल के बाद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने आंदोलन की घोषणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement