फोटो: 17 बांका-6 चार वर्ष से अधूरा पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्रराशि निकासी के बाद भी पूरा नहीं हुआ भवन निर्माण कार्य पंचायत सेवक पर लंबे अरसे के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के ककबारा पंचायत के सनहौला गांव में 2011 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य की नींव डाली गयी थी, जो अब तक अधूरा पड़ा है. भवन के अभाव में केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो इसके लिए जनप्रतिनिधि से लेकर बीडीओ तक शिकायत करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निवेदन कर चुके हैं. बावजूद इसके अब तक कार्य अधर में अटका हुआ है. मालूम हो कि केंद्र के भवन निर्माण कार्य के लिए आवंटित पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है. केंद्र भवन को पूर्ण कराने के लिए पंचायत सेवक राम नरेश यादव को राशि आवंटित की गयी थी. ग्रामीण शिवन यादव, बौधी यादव, कैलाश यादव, सुनील यादव, बसंत यादव सहित अन्य ने बताया कि मुखिया व सरपंच के द्वारा सरकारी राशि की लूट की गयी है. क्या कहते हैं मुखियाइस संबंध में मुखिया संगीता कुमारी ने बताया कि इस भवन निर्माण में सर्वेसर्वा पंचायत सेवक राम नरेश यादव थे, जो स्थानांतरित होकर बेलहर में कार्यरत हैं.क्या कहते हैं बीडीओइस संबंध में बीडीओ विजय कुमार चंद्र ने बताया कि पंचायत सेवक के विरुद्ध नोटिस जारी कर दी गयी है. राशि वापस करने के लिए निश्चित समय दी गयी है. इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी गयी है.
BREAKING NEWS
ककबारा सन्हौला आंगनबाड़ी केंद्र चार वर्ष बाद भी अधूरा
फोटो: 17 बांका-6 चार वर्ष से अधूरा पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्रराशि निकासी के बाद भी पूरा नहीं हुआ भवन निर्माण कार्य पंचायत सेवक पर लंबे अरसे के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के ककबारा पंचायत के सनहौला गांव में 2011 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य की नींव डाली गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement