वहीं, सूबे के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि यह राष्ट्रीय हीत में है. बांका विधायक राम नारायण मंडल ने कहा कि आमजनों ने महागंठबंधन वालों को नकार दिया है. यह कुछ नेताओं की चाल है. जिस प्रकार से बीजेपी की सरकार है, उसी प्रकार से बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस संबंध में अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी का कहना है कि बिहार के लिए खुशखबरी है. विलय होने से बिहार में अच्छी सरकार बनेगी. विधायक गिरधारी यादव ने कहा कि देश के हीत में भाजपा को रोकने के लिए सबसे अच्छा कदम है.
कटोरिया विधायक सह भाजपा के वरीय नेता सोने लाल हेंब्रम का कहना है कि यह नेताओं का विलय है जनता का विलय नहीं है. भाजपा के खिलाफ में ये लोग एकजुट हुए है. जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. धोरैया के विधायक सह जद यू के नेता मनीष कुमार का कहना है कि यह विलय जनहीत में है. मोदी के झूठे वादे और छलावे को देखते हुए हमलोग एकजुट हुए है.