शंभुगंज: एंबीनेशन पब्लिक स्कूल, शंभुगंज में बुधवार को विद्यालय का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह मनाया. समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक रामधारी सिंह, रामानंद सिंह व राधाकांत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. छात्र आकांक्षा कुमारी, काजल कुमारी व मुस्कान ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान गाये. मुख्य अतिथि रामधारी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय में प्रबंध समिति व शिक्षकों के पठन-पाठन का जिक्र करते हुए कहा कि सीमित संसाधन में छात्रों का अपेक्षाकृत अधिक विकास हो रहा है.
यह शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन के कुशल समन्वय का प्रतिफल है. प्रतिस्पर्धा के दौर में एक से बढ़कर एक निजी शैक्षणिक संस्थान क्षेत्र में खोले जा रहे हैं. क्षेत्र में स्तरीय पहचान कायम करने के लिए कड़ी मेहनत करने की दरकार है. विद्यालय के निदेशक के के सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं.
बालकों में किताबी ज्ञान के साथ ही उच्चत्तर कौशल विकास करने की आवश्यकता है. स्थानीय अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्रति सहयोगात्मक विचार धारा का आभार निदेशक ने जताया. समय समय पर आयोजित अभिभावक गोष्ठी में बुद्धिजीवियों को उपस्थित होने का निवेदन किया. अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.