Advertisement
सुनसान जगहों पर अपराधी सक्रिय
बांका: थाना क्षेत्र के मुढ़हारा हॉल्ट के समीप केतरिया नदी के किनारे मंगलवार को हुई घटना कोई नयी बात नहीं है. उस स्थान पर अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देते रहते हैं. पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना को रोकने में आज तक विफल रही है. यहीं कारण है कि दूसरे जिले से अपहरण कर […]
बांका: थाना क्षेत्र के मुढ़हारा हॉल्ट के समीप केतरिया नदी के किनारे मंगलवार को हुई घटना कोई नयी बात नहीं है. उस स्थान पर अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देते रहते हैं. पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना को रोकने में आज तक विफल रही है. यहीं कारण है कि दूसरे जिले से अपहरण कर उस स्थान पर ला कर घटना को अंजाम दिया गया. समय रहते अगर ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिलता तो फिर एक बड़ी घटना घटित होने से कोई नहीं रोक पाता.
अब तक हुई घटनाएं
इसके पूर्व में मुढ़हारा हॉल्ट पर अपराधियों को पकड़ने गयी रेलवे पुलिस पर दिनदहाड़े गोली चलायी गयी थी, जिसमें बाल-बाल रेलवे पुलिस बची थी. इसी स्थान पर करीब एक दर्जन राहगीरों से बंदूक के बल पर मारपीट कर बाइक, साइकिल सहित रुपये की छीनतई हो चुकी है. वहीं पिछले साल केतरिया पुल के नीचे अज्ञात महिला को चाकू से हत्या कर फेंका गया था. इससे पूर्व में शहर करहरिया मुहल्ला की एक महिला का हत्या कर शव को इसी रास्ते में फेंका गया था.
नहीं पहुंची एंबुलेंस
नदी के किनारे घायल व्यक्ति को देख कर रीगा गांव के चरवाहा ने ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही रीगा गांव के रवि कुमार सिंह, किशोर कुमार, रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, विष्णु सिंह, श्रवण कुमार ने बताया कि बेहोश अवस्था में घायल को देख कर पहले एंबुलेंस को फोन लगाया. वहां कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सभी युवक ने मिल कर घायल व्यक्ति को ढ़ाकामोड़ बांका मुख्य मार्ग शंकरपुर पर लाया जहां से ऑटो पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया.
पूर्व में किया था आगाह
इस सड़क पर हो रही घटना के बारे में प्रभात खबर ने पूर्व में आगाह किया था. मालूम हो कि शंकरपुर से पुनसिया व अमरपुर से जुड़ने वाली यह सड़क पर यात्री से लूटपाट की घटना के बारे में प्रभात खबर ने अपने अंक में प्रकाशित किया था.
कहते हैं एसपी
इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि रामनारायण भारती के बारे में परिजन द्वारा अररिया थाना में सनहा दर्ज कराया गया है, जो मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने ने बताया कि हॉल्ट के पास हो रही घटना के बारे में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जायेगा.
पुलिस की नहीं रहती है गश्ती
जिला मुख्यालय से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़कों पर देर रात तक लोगों का आवाजाही होती है. इस मार्ग पर लोग देर रात में ट्रेन से उतर कर अपने घर जाते हैं. कई घटना को देख कर पूर्व में जिला प्रशासन ने इस हॉल्ट के समीप स्थानीय ग्रामीण चौकीदार के साथ-साथ गश्ती दल लगाया था, जो प्रति दिन शाम के 4 बजे से रात के 9 बजे तक हॉल्ट पर तैनात रहते थे. पिछले कुछ महीनों से इस रास्ते पर मुहैया कराये गये इस व्यवस्था को हटा लेने के बाद अपराधी कभी भी बड़ी व छोटी घटना को अंजाम देकर निकल जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement