27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से जुड़ेगा मतदाता सूची में नाम

शंभुगंज. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 122 बूथों के बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार ने की. बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु क्षेत्र के सभी बूथों पर रविवार को विशेष शिविर आयोजन को सफल बनाने पर विमर्श किया गया. बैठक में […]

शंभुगंज. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 122 बूथों के बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार ने की. बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु क्षेत्र के सभी बूथों पर रविवार को विशेष शिविर आयोजन को सफल बनाने पर विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिया गया कि रविवार को सभी बीएलओ अपने -अपने बूथ पर सुबह आठ बजे पहुंच जायेंगे. वहां मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम विलोपन करने तथा प्राप्त मतदाता सूची के चेक लिस्ट में मतदाता का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आइडी भरने सहित प्रपत्र 7 एवं 8 को भरवाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बीपीआरओ अंजु कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, गौतम कुमार, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, मनोज पाठक, अनिल कुमार सिंह, सुधीर पासवान, धर्मेंद्र कुमार दास, मो. अफताब आलम, करूणा देवी, सुप्रिया देवी, बबीता कुमारी, संजु कुमारी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे. हस्ताक्षर अभियान कल सेशंभुगंज. प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार से हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य पथ शंभुगंज-खेसर एवं छत्रहार-खेसर जलानी पथ की मरम्मत की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इसकी जानकारी राम स्वरूप मंडल, विभूति प्रसाद सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें