पंजवारा : सरकार द्वारा धान खरीद की तय समय सीमा समाप्त होने के बाद गोदाम पहुंच कर खरीदे गये धान से संबंधित ब्योरा अधिकारियों ने लिया. रविवार को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से निकले अधिकारियों ने क्षेत्र के पंजवारा, सबलपुर, खड़हरा, सोनडीहा दक्षिणी एवं बभनगामा पैक्स अध्यक्ष के साथ उनके गोदाम पहुंच कर धान खरीद का ब्योरा देखा.
इस दौरान गोदाम पर मौजूद किसानों एवं पंजी में दर्ज किसानों से उनके फ ोन पर धान की बिक्री की बाबत पूछताछ की. खासकर ऐसे किसान अधिकारी के टारगेट पर रहे, जिन्होंने पैक्स को पचास क्विंटल या इससे अधिक का धान बेचा है. ऐसे किसानों से अधिकारियों ने धान बिक्री से लेकर रुपये के भुगतान के बाबत पूछताछ की.
बीडीओ इरफान अकबर ने बताया की इस जांच में प्रखंड में बीपीएल धारक के साथ – साथ धान विक्रेता पर खास नजर रखी जा रही है. इससे आने वाले दिनों में कुछ एक जांच और होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर प्रखंड प्रभारी मुकेश कुमार, सीओ दिलीप झा, बीसीओ चंदन कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.