बाराहाट. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह व गृह मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी एक बानगी शनिवार बाराहाट मुख्य बाजार स्थित नवनिर्मित धर्मशाला में शनिवार को आयोजित बैठक के क्रम में देखने को मिला. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल उपाध्यक्ष बैजनाथ दास ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव हासिल करने में पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए साधु वाद दिया.
बैठक में विधायक राम नारायण मंडल ने 14 अप्रैल को पार्टी के शीर्ष नेताओं के पटना आगमन की तैयारी को लेकर चर्चा की. उन्होंने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान पहुंच कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की.
इसके पूर्व श्री मंडल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में एक बूथ पर पहुंच कर पार्टी का झंडा फहराया. मौके पर उन्होंने बताया की पार्टी का यह कार्यक्रम सभी बूथों पर आयोजित किये जायेंगे. जो तय कार्यक्रम के अनुसार छह अप्रैल तक जारी रहेगा. मौके पर राजीव लोचन मिश्र, रामांनद चौधरी, महेश गुप्ता, श्रीकांत रजक, निरोज झा, सुभाष साह, मनोज मिश्र, बम शंकर साह, अविनाश सिंह, कमल किशोर सिंह, रघुनाथ चौधरी, निशांत चौधरी, अरुण मंडल, शिवेश सिंह आदि मौजूद थे.