पंजवारा : क्षेत्र की खिलाड़ी अर्चना को रविवार आर्थिक मदद के रूप में दस हजार रुपये दिये . अर्चना को पंजवारा के जाने माने चिकित्सक डॉ उदय शंकर झा ने रविवार उसके घर पर अपनी बेटी सुष्मिता झा को भेज कर उसे दस हजार रुपये नकद राशि देकर उसकी आर्थिक मदद की. ज्ञात हो की अर्चना हाल ही में गाजियाबाद में पैरालंपिक के डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी है.
अर्चना में गाजियाबाद में आयोजित 9 से 22 मार्च के खेल प्रतियोगिता में 9.91 मीटर तक चक्का फेंक कर सबको हैरत में डाल दिया.और सभी खिलाडि़यों को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया. श्री झा ने उसके नि:शक्ता के बावजूद हौसले को बढावा देने और अपने खेले को आगे जारी रखने के लिये मदद की.
जानकारी हो कि प्रभात खबर ने हाल के ही अपने अंक में इस बेटी की मदद के लिये अपने सुधी पठकों से अपील की थी. जिसके बाद इस खिलाड़ी को इसके ट्राई साइकिल की खरीद के लिये प्रभात खबर कार्यालय पहुंच कर रालोसपा के वरीय नेता व पूर्व वासपा लोक सभा प्रत्याशी संजय घोष के साथ खमारी के मुन्ना सिंह ने क्र मश: 10000 व 2000 रुपये की सहायता राशि थी.उसकी अगली कड़ी में रविवार को चिकित्सक डॉ उदय शंक झा ने खिलाड़ी की मदद की.