35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसलों को रद्द करने के विरोध में दिया धरना

फोटो 24 बांका 14 : धरना पर बैठे पार्टी के कार्यकर्ता बांका. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की जिला इकाई ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर धरना दिया. अध्यक्षता विभूति प्रसाद सिंह ने की. पार्टी के प्रदेश धरना प्रभारी पिंटू चंद्रवंशी ने कहा कि जीतन राम मांझी द्वारा कैबिनेट में अति पिछड़ा वर्ग के विकास के […]

फोटो 24 बांका 14 : धरना पर बैठे पार्टी के कार्यकर्ता बांका. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की जिला इकाई ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर धरना दिया. अध्यक्षता विभूति प्रसाद सिंह ने की. पार्टी के प्रदेश धरना प्रभारी पिंटू चंद्रवंशी ने कहा कि जीतन राम मांझी द्वारा कैबिनेट में अति पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए गये निर्णय को रद्द करने के विरोध में धरना दिया गया. श्री मांझी ने ठेकेदारी में आरक्षण एवं केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी से अति पिछड़ा वर्ग को अलग करने की सिफारिश की थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे रद्द कर दिया है. अगर सरकार इसे लागू नहीं करती है, तो 21 को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. मौके पर डॉ श्याम किशोर सिंह, रंजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्रीकांत कुमार, एतवारी सिंह, रामदयाल, गगन, बबन, विवेक, धनंजय, श्रवण कुमार सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.30 मार्च देंगे धरनाबांका. अखिल भारती कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कमेटी के आह्वान पर 30 को जिले के विभिन्न प्रखंडों में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने प्रखंड अध्यक्षों, विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशियों, पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. उन्होंने 26 को जिला कार्यालय में बैठक बुलायी है, जिसमें कार्यक्रम के लिए रणनीति तय की जायेगी. बैठक में कार्यकर्ता व नेताओं की उपस्थिति अनिवार्य है. ये जानकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता अजय कुमार सिंह ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें