पिछले साल इसी पोल के समीप हाई वोल्ट तार की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत हो चुकी है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा करते हुए अमरपुर बांका मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया था. फिर भी विभाग के पदाधिकारी की नजर इस तरह के जजर्र तार व पोल पर नहीं गयी. शायद विभाग के पदाधिकारी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं बौंसी मीना बाजार के समीप बिजली के हाय वोल्टेज तार जजर्र रहने से आये दिन लोगों को परेशानी होती है. मालूम हो कि मंदार मेले के दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर मीना बाजार के बीचों-बीच लगे हाय वोल्टेज तार पोल को हटाया गया था. जो तार जल्दबाजी के कारण मीना बाजार के पीछे गजर मुसलिम मुहल्ला के बीचों-बीच लगा दिया गया. मुहल्लावासी मो सहुर, मो असरफ, मो सकिल ने बताया कि मेला में बिजली आपूर्ति करने के लिए तार को जल्दबाजी में मुहल्ला के बीच बिजली मिस्त्री द्वारा लगा दिया गया.
कुछ दिन के बाद यह तार पूरी तरह झुक कर जमीन से कुछ ही दूरी पर झूल रहा है. पिछले माह इस तार की चपेट में आने से एक बच्ची भी जख्मी हो चुकी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के कनीय अभियंता से की. बावजूद इसके विभाग द्वारा इस तार को अब तक ठीक नहीं किया गया है. हल्की भी हवा चलने पर स्पर्शाघात होकर आग का गोला जमीन पर गिरता है.