रजौन: प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक में भी अवैध बालू उठाव का मामला छाया रहा. बुधवार को प्रमुख सुमन पासवान की अध्यक्षता में बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. पंसस उदय कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि रूपसा, कैथा, सिंहनान, भवानीपुर, डरपा आदि क्षेत्रों से पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया बेखौफ होकर बालू उठाव कार्य में लगे हैं.
इससे सड़कें अस्तित्व विहीन होती जा रही हैं. किसान भी सिंचाई को लेकर परेशान हैं. मुखिया जवाहर यादव ने धान क्रय केंद्र में बिचौलियों के हावी रहने का आरोप लगाया. आंगनबाड़ी केंद्रों में कमीशन खोरी होने सहित, टीएचआर में धांधली बरतने का भी आरोप लगा. बैठक में विद्युत, शिक्षा, पीएचइडी से कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा था. इससें इन विभागों की समीक्षा नहीं हो सकी.
बैठक में उपप्रमुख अवधेश यादव, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राजबहादुर गुप्ता, एमओ डी झा, बीएओ विपुल कुमार, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, बीसीओ सचिन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय सिंह, जिप सदस्य अनिल रजक, मुखिया सुभाष चंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह, पंसस कैलाश मंडल, आलोक सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.