Advertisement
नपं क्षेत्र में नाला जाम रहने से लोग परेशान
बांका: नगर पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड की साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ गयी है. वार्ड प्रतिनिधि का भी इस ओर ध्यान नहीं है. नाले की साफ-सफाई, रखरखाव व अन्य मूल सुविधा से वंचित वार्ड वासी किसके पास इसकी शिकायत करें, इसे लेकर संशय में हैं. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इस ओर ध्यान नहीं पहुंच पा […]
बांका: नगर पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड की साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ गयी है. वार्ड प्रतिनिधि का भी इस ओर ध्यान नहीं है. नाले की साफ-सफाई, रखरखाव व अन्य मूल सुविधा से वंचित वार्ड वासी किसके पास इसकी शिकायत करें, इसे लेकर संशय में हैं. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इस ओर ध्यान नहीं पहुंच पा रही है. नाला के दरुगध से लोग परेशान हैं.
कहते हैं वार्ड वासी
वार्ड संख्या चार निवासी ताराचंद्र चौधरी ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई मेहमानों जैसी होती है. इससे सभी परेशानी में हैं बावजूद इसके वार्ड पार्षद मौन हैं. मनोज चौधरी ने बताया कि वार्ड में बने नाले की सफाई इस वजह से नहीं की जाती है वह पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्मित किया गया है, जबकि नाला वार्ड के अंतर्गत आता है. अमर यादव ने बताया कि गंदगी के बीच लोगों को रहने की आदत पड़ गयी है. जब इस गंदगी से संक्रमण फैलेगा तभी जिले के वरीय पदाधिकारी जागरूक होंगे.
राजेश चौधरी व नीलू चौधरी ने बताया कि साफ-सफाई ससमय कभी नहीं की जाती है. इससे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है.
कहते हैं नपं अध्यक्ष
इस संबंध में नगर पंचायत की अध्यक्ष इंदु देवी ने बताया कि सभी नगर पंचायत में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एनजीओ को सौंपी गयी है. अगर इसमें शिकायत है तो एनजीओ के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement