कुछ केंद्रों पर नव साक्षरों की उपस्थिति संतोष जनक थी, लेकिन अधिकतर केंद्रों पर परीक्षा में अनियमितता बरती जा रही थी. मध्य विद्यालय पौकरी केंद्र पर प्रेरक, भीटी द्वारा खुद नवसाक्षरों की जगह उत्तर पुस्तिका में लिखा जा रहा था. मध्य विद्यालय विरनोधा केंद्र पर नवसाक्षर के बदले मौसमी कुमारी उत्तर पुस्तिका में लिख रही थीं. महापरीक्षा के अनुश्रवण के लिए प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सदस्यों की टीम बनायी गयी थी.
सदस्य सुमन कुमार सुमन ने मध्य विद्यालय पौकरी में अनियमितता की जानकारी दी. जिस केंद्र पर महापरीक्षा में अनियमितता हुई है, उसकी जानकारी अधिकारियों को दी जायेगी. केआरपी सिकंदर साह ने भी कई केंद्रों का अनुश्रवण किया.