विधायक ने अग्निकांड में सबकुछ गंवा चुके पीड़ितों को साड़ी, लुंगी, गमछा व बच्चों के लिए कपड़े दिये. विधायक ने सरकारी सहायता के बारे में भी पीड़ितों से पूछताछ की. ग्रामीणों व मुखिया ने बताया कि अगलगी के बाद अभी तक उन्हेंसहायता नहीं मिली है और ना ही सीओ उनका हाल लेने आये. मदद के नाम पर सड़ा हुआ चावल दिया गया है, जो खाने लायक नहीं है.
सीओ के गांव नहीं पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जतायी. साथ ही डीएम साकेत कुमार से दूरभाष पर बातचीत कर इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सीओ पर कार्रवाई करने व अविलंब राहत सामग्री व राशि दिलाने का आग्रह किया.विधायक ने अंग्निकांड में आंशिक रूप से झुलसे रंजीत मंडल को इलाज के लिए रुपये भी दिये. विधायक ने कहा कि जो भी पीड़ित परिवार बीपीएल सूची के अंतर्गत हैं, उन्हें इंदिरा आवास भी दिलाने की दिशा में वे प्रयासरत हैं. मौके पर उनके साथ मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू नेता गोपाल दास, मनमोहन पासवान, सदानंद सिंह, प्रताप मंडल थे.