28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों का दर्द बांटने पहुंचे विधायक

धोरैया: गत दिनों अंचल क्षेत्र की गचिया बसबिट्टा पंचायत की बसबिट्टा गांव में अग्निकांड में बेघर हो चुके पीड़ित परिवारों की सुधि लेने रविवार को विधायक मनीष कुमार पहुंचे. कार्यकर्ताओं संग गांव पहुंचे विधायक ने पीड़ित परिवारों का हाल जाना. विधायक ने अग्निकांड में सबकुछ गंवा चुके पीड़ितों को साड़ी, लुंगी, गमछा व बच्चों के […]

धोरैया: गत दिनों अंचल क्षेत्र की गचिया बसबिट्टा पंचायत की बसबिट्टा गांव में अग्निकांड में बेघर हो चुके पीड़ित परिवारों की सुधि लेने रविवार को विधायक मनीष कुमार पहुंचे. कार्यकर्ताओं संग गांव पहुंचे विधायक ने पीड़ित परिवारों का हाल जाना.

विधायक ने अग्निकांड में सबकुछ गंवा चुके पीड़ितों को साड़ी, लुंगी, गमछा व बच्चों के लिए कपड़े दिये. विधायक ने सरकारी सहायता के बारे में भी पीड़ितों से पूछताछ की. ग्रामीणों व मुखिया ने बताया कि अगलगी के बाद अभी तक उन्हेंसहायता नहीं मिली है और ना ही सीओ उनका हाल लेने आये. मदद के नाम पर सड़ा हुआ चावल दिया गया है, जो खाने लायक नहीं है.

सीओ के गांव नहीं पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जतायी. साथ ही डीएम साकेत कुमार से दूरभाष पर बातचीत कर इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सीओ पर कार्रवाई करने व अविलंब राहत सामग्री व राशि दिलाने का आग्रह किया.विधायक ने अंग्निकांड में आंशिक रूप से झुलसे रंजीत मंडल को इलाज के लिए रुपये भी दिये. विधायक ने कहा कि जो भी पीड़ित परिवार बीपीएल सूची के अंतर्गत हैं, उन्हें इंदिरा आवास भी दिलाने की दिशा में वे प्रयासरत हैं. मौके पर उनके साथ मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू नेता गोपाल दास, मनमोहन पासवान, सदानंद सिंह, प्रताप मंडल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें