Advertisement
सोनू वर्णवाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता
बांका : बांका-जमुई जिला के सीमावर्ती थाना बेलहर, कटोरिया, चांदन, आनंदपुर एवं झाझा में पिछले कुछ माह से बढ़े रहे आपराधिक घटना का भंडा फोड़ गुरुवार को अपराधी सोनू वर्णवाल उर्फ विकास कुमार भारती की गिरफ्तारी के बाद हुआ. दोनों जिला के बेलहर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार पासवान, कटोरिया थाना प्रभारी प्रवेश […]
बांका : बांका-जमुई जिला के सीमावर्ती थाना बेलहर, कटोरिया, चांदन, आनंदपुर एवं झाझा में पिछले कुछ माह से बढ़े रहे आपराधिक घटना का भंडा फोड़ गुरुवार को अपराधी सोनू वर्णवाल उर्फ विकास कुमार भारती की गिरफ्तारी के बाद हुआ.
दोनों जिला के बेलहर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार पासवान, कटोरिया थाना प्रभारी प्रवेश भारती व झाझा पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, थाना प्रभारी संजय कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी के बाद इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. 12 मार्च को पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर बेलहर, सुइया, चांदन, आनंदपुर एवं झाझा सीमावर्ती क्षेत्र का नाकाबंदी कर गहन छापामारी की गयी. इसमें किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार के साथ पुलिस के जाल में फंस गया.
रजला वोडवा मुख्य मार्ग से एक किलो मीटर की दूरी पर अस्ता चौक के पास नरगंजों के सोनू वर्णवाल उर्फ विकास कुमार भारती, उसका मौसेरा भाई मोनु वर्णवाल एवं उसका साला मुन्ना हेंब्रम अपने अंतर जिला अपराधी सेकपुरा के रंजन यादव चारों लोडेड देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया. इसके साथ पुलिस को आनंदपुर स्टेट बैंक के प्रबंधक अजय कुमार का परिचय पत्र, चार मोबाइल एवं चार सीम कार्ड भी बरामद हुआ. सभी अपराधी आनंदपुर स्टेट बैंक प्रबंधक अजय कुमार, शिक्षक दीपक कुमार के अपहरण के साथ कई घटना को अंजाम दे चुका है. अपराधियों का सरगना सोनू वर्णवाल का घर देवघर में भी है तथा इसके तार देवघर से भी जुड़े होने की बात पुलिस बता रही है. इस सरगना का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी से सीमावर्ती क्षेत्र में शांति बहाल हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement