Advertisement
चूल्हे की चिनगारी बनी शोला 23 घर जल कर खाक
दो बकरियां भी झुलस कर मरीं, गृहस्वामी परेशान धोरैया : अंचल क्षेत्र के गचिया बसबिट्टा पंचायत के बसबिट्टा गांव में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से 13 घर जल कर राख हो गये. अगलगी में हजारों की संपत्ति के क्षति का अनुमान है. इस घटना में दो बकरियां भी झुलस कर मर गयीं. मुखिया अमरेंद्र […]
दो बकरियां भी झुलस कर मरीं, गृहस्वामी परेशान
धोरैया : अंचल क्षेत्र के गचिया बसबिट्टा पंचायत के बसबिट्टा गांव में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से 13 घर जल कर राख हो गये. अगलगी में हजारों की संपत्ति के क्षति का अनुमान है. इस घटना में दो बकरियां भी झुलस कर मर गयीं.
मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव के बिलटू मंडल के घर के चूल्हे से उड़ी चिनगारी ने देखते ही देखते बगल के नरेश मंडल, नकुल पासवान, रंजीत मंडल, अंबो मंडल, सुखो मंडल, विजय पासवान, भगवान पासवान, प्रसादी पासवान, कैलाश पासवान, शनिचर पासवान, राकेश पासवान व रूदल पासवान के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया. इससे सभी तेरह घरों में रखा अनाज, कपड़ा व बरतन जलकर राख हो गया. पीड़ितों का घर ईख से छावनी होने के कारण आग की लपटों को और भी बल मिला. सूचना पर पहुंचे दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने भी गांव पहुंच स्थिति का मुआयना किया. इधर, पीड़ितों ने सीओ को आवेदन देकर राहत सामग्री दिलाने की मांग की है.
अगलगी में दस घर जल कर राख : बेलहर. प्रखंड अंतर्गत रघनाथपुर पंचायत के कैथाटीकर गांव में शुक्रवार को आग लग जने से दस घर जल कर राख हो गया. अगलगी में सुनील बेसरा, शिव लाल बेसरा, अनिल बेसरा, भादो बेसरा, तालो बेसरा, नोरल बेसरा, शालीग्राम मरांडी, बड़की देवी के घर में आग लग जाने से खपड़ैल एवं फूस का घर पूरी तरह जल गया. सभी परिवार बेघर हो गये हैं.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दोपहर में सभी घर के परिवार की महिला पत्ता बिनने जंगल गयी थी तथा पुरुष मजदूरी करने गया था तभी आग लग गयी. पछुआ हवा के कारण आग ने बहुत तेजी से सभी घर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरा घर जल गया. आस-पास के लोगों द्वारा प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ भी नहीं बचा.
सभी परिवार गरीब व मजदूरी तथा जंगल के भरोसे अपना जीवन यापन करते हैं. घर में रखा बरतन, कपड़ा, अनाज एवं अन्य सामग्री जल गया. इस पर अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच कर रिपोर्ट सीओ को दे दिया है. सीओ अमलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी परिवार को सरकारी मुआवजा जल्द दिला दिया जायेगा. तत्काल पंचायत की मुखिया दीना देवी, पंचायत समिति मनोज सिंह, ग्रामीण मनोज मरांडी आदि ने सभी परिवार के खाने की व्यवस्था कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement