36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि साख समिति का होगा चुनाव

शंभुगंज. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार के निर्देशानुसार प्राधिकार द्वारा संलग्न परिशिष्ट में अंकित प्राथमिक कृषि साख समिति जिनका निर्वाचन कोरम के अभाव में वर्ष 2014 में संपन्न नहीं हो सका है. वैसे पंचायत के पैक्स में निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया. बीपीआरओ अंजु कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत छत्रहार […]

शंभुगंज. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार के निर्देशानुसार प्राधिकार द्वारा संलग्न परिशिष्ट में अंकित प्राथमिक कृषि साख समिति जिनका निर्वाचन कोरम के अभाव में वर्ष 2014 में संपन्न नहीं हो सका है. वैसे पंचायत के पैक्स में निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया. बीपीआरओ अंजु कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत छत्रहार एवं झखरा में कोरम के अभाव में 2014 को हुए चुनाव में चुनाव नहीं कराया गया था. इसलिए इन दोनों पंचायत में चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए 9 एवं 10 मार्च को नामांकन लिया जायेगा. 11 मार्च को समीक्षा की जायेगी, 12 मार्च को अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी एवं 20 मार्च को चुनाव तथा 21 मार्च को मतगणना किया जायेगा. गाय को बचाने में बाइक चालक जख्मी शंभुगंज. इंगलिश मोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर रविवार को एक गाय को बचाने के क्रम में क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मुकेश कुमार यादव घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक इंगलिशमोड़ की तरफ से आ रहे थे की रूदपैय गांव मोड़ के पास अचानक एक गाय दौड़ गयी. गाय को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भरती कराया, जहां डॉ आलम द्वारा इलाज किया गया. गांव में चलाया गया सर्च अभियान जयपुर. ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को दर्जनों गांव में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान से गांव के शरारती तत्व के लोगों में हड़कंप मचा रहा. इस अभियान के दौरान चौक चौराहों पर बाइक को भी चेक किया गया. अभियान में ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह के साथ सैप जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें