बांका. थाना क्षेत्र के देसड़ा गांव से एक स्कूली छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के पिता ने टाउन थाना में आवेदन देकर गांव के युवक पर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में बताया है कि छात्रा दशवीं में पढ़ती है जो शनिवार की देर रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर कमरे में सोई थी. कुछ समय के बाद परिजन जब छात्रा के कमरे में गये तो छात्रा गायब मिली. इसके बाद परिजन ने रात में आस पास के रिश्तेदार सहित अन्य जगहों पर पता किया लेकिन छात्रा के बारे में पता नहीं चला. दिये गये आवेदन में बताया है कि उनके पुत्री को पूर्व में गांव के ही एक युवक ने खत लिखा था जिसमें शादी करने की बात कही है. पिता ने उस खत को लेकर पंचायत के मुखिया को दिया मुखिया ने अपने स्तर से दोनों को समझा कर मामला को शांत कर दिया था. शनिवार की देर रात में छात्रा लापता होने के बाद पिता ने पुत्री के बारे में पता करने के लिए उक्त युवक के घर पर गया तो युवक घर से गायब मिला. अपनी पुत्री के लापता होने की जानकारी युवक के परिजन को देते ही युवक के परिजन गाली-गलोज करते हुए छात्रा के पिता के साथ मारपीट करने लगा. किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचा कर भाग निकले और इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता ने युवक सहित पांच लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
छात्रा का अपहरण, मामला दर्ज
बांका. थाना क्षेत्र के देसड़ा गांव से एक स्कूली छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के पिता ने टाउन थाना में आवेदन देकर गांव के युवक पर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में बताया है कि छात्रा दशवीं में पढ़ती है जो शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement