35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने सदन में उठाया सवाल

बांका. स्थानीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सदन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के उपरांत बांका सहित पूरे बिहार की ज्वलंत समस्याओं को उठाया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि पिछड़े राज्य बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज दिये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और […]

बांका. स्थानीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सदन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के उपरांत बांका सहित पूरे बिहार की ज्वलंत समस्याओं को उठाया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि पिछड़े राज्य बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज दिये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और भागलपुर जिले को निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत शामिल किये जाने से इस क्षेत्र का समुचित विकास होगा. साथ ही बिजली, पानी सहित अन्य समस्या के बारे में सदन में सवाल उठाये. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कई कारगर कदम उठाने की जरूरत है.

बांका को मिला प्रथम पुरस्कार

पुरस्कार ग्रहण करते उपेंद्र यादव प्रतिनिधि, बांका वन क्षेत्र में उन्नत कार्य करने को लेकर पिरौटा वन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव को राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष राम नारायण यादव छत्तीसगढ़ ने बताया कि बिहार में जिस प्रकार से वन बचाव को लेकर इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है. उससे इस जिले सहित राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक संकल्प का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन तथा मेडिसीन प्लांट पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम 24 व 25 तक हुआ था, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम इनको दिया गया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर वन समितियों का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के लिए अजय चौरसिया मध्य प्रदेश, सचिव उपेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सहित अन्य शामिल थे. इस मौके पर उपाध्यक्ष ने बताया कि अब बिहार को बांका से सीख लेने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें