36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारा 107 में नाम जोड़ने पर एतराज

पंजवारा थाना में हुई शांति समिति की बैठकफोटो 27 बांका 3 : बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, पंजवाराहोली के मौके पर उपद्रवियों से निबटने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. शुक्रवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में बीडीओ इरफान अकबर की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी. बैठक […]

पंजवारा थाना में हुई शांति समिति की बैठकफोटो 27 बांका 3 : बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, पंजवाराहोली के मौके पर उपद्रवियों से निबटने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. शुक्रवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में बीडीओ इरफान अकबर की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी. बैठक के दौरान पंजवारा के रासमोहन ठाकुर एवं लौढि़या खुर्द पंचायत के सरपंच अजीत सिंह ने पुलिस द्वारा धारा 107 के तहत किये गये कार्रवाई के नाम पर बेकसूर लोगों के नाम के शामिल करने पर एतराज जताया. लोगों का कहना था कि पुलिस की कार्रवाई में कुछ ऐसे लोगों के नाम को जोड़ दिया गया है, जिसका कई किसी विवाद से नाता नहीं है. हालांकि थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने स्थानीय प्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया की जितने भी लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. उन सभी व्यक्तियों के पुराने रिकार्ड को देखा गया है. साथ ही संबंधित क्षेत्र के चौकीदार और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटा कर कार्रवाई की गयी है. बैठक के दौरान दोनों समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों ने होली पर्व के दौरान शराब सेवन पर पूर्ण पाबंदी के साथ उच्च क्षमता वाले बाजा पर प्रतिबंध की बात कही. मौके पर बीडीओ इरफान अकबर ने लोगों को होली की शुभकामना देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर पंजवारा पंचायत के मुखिया विजय किशोर सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी, समाज सेवी मान सिंह, महुआ पंचायत के मुखिया विनय यादव, अनिल दास, मोहम्मद इसलाम, पंसस कैलाश सिंह, रामजी भगत, शंकर सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें