बांका. जिले के हर घर में हो शौचालय, यह सपना अब साकार होने जा रहा है. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिले के सभी 185 पंचायतों के प्रत्येक परिवारों में शौचालय निर्माण की बात कही. इसके लिए मास्टर प्लान बना कर काम करने की जरूरत पर बल दिया गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए पीएचइडी एवं संबंधित विभागों द्वारा 32 पंचायतों का चयन किया गया है. जहां शत प्रतिशत घर में शौचालय होगा. लक्ष्य के अनुरूप शेष बचे पंचायतों में वर्ष 2019 तक सभी घरों में शौचालय का निर्माण होगा. लोग खुले में शौच नहीं करेंगे जिससे उत्पन्न होने वाली अन्य बीमारियां पर लगाम लगेगा. इसके लिए हम सभी विभागों एवं अधिकारियों को सजक्गता के साथ कार्य करना होगा. साथ ही पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करना होगा. तभी बांका जिले के हर घर में शौचालय का सपना पूरा होगा. हालांकि अभी तत्काल जिले के तीन सौ 45 विद्यालयों में रनिंग वाटर सप्लाइ का क्रियान्वयन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालयों की सूची सौंपने के बाद पीएचइडी विभागों के द्वारा इस पर अमलीजामा पहनाया जायेगा. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, सिविल सर्जन के पी एन प्रसाद, डीपीओ, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, कार्यपालक अभियंता सह सचिव मनोज चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीइओ अभय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
2019 तक सभी घरों में होगा शौचालय
बांका. जिले के हर घर में हो शौचालय, यह सपना अब साकार होने जा रहा है. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement