27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रायल में पहुंचे दर्जनों खिलाड़ी

फोटो 23 बांका : 100 से 103 तक सभी खेल की तसवीर.प्रतिनिधि, बांका क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए आये सुनहरे मौके का खिलाडि़यों ने जम कर लुप्त उठाया. प्रभात खबर इस जिले में खिलाडि़यों के लिए स्वर्णिम मौका लेकर लाया है. सोमवार को स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय मैदान पर प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी 20 चैंपियन […]

फोटो 23 बांका : 100 से 103 तक सभी खेल की तसवीर.प्रतिनिधि, बांका क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए आये सुनहरे मौके का खिलाडि़यों ने जम कर लुप्त उठाया. प्रभात खबर इस जिले में खिलाडि़यों के लिए स्वर्णिम मौका लेकर लाया है. सोमवार को स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय मैदान पर प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी 20 चैंपियन ट्रॉफी के लिए दो दिवसीय ट्रायल के पहले दिन मैदान पर दर्जनों खिलाड़ी पहुंचे और अपना ट्रायल दिया. मुख्य चयनकर्ता रंजीत राय ने खिलाडि़यों के खेल को परखा. बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्र रक्षण व विकेट कीपिंग के क्षेत्र में खिलाडि़यों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया गया. ट्रायल देने वालों में सुजीत कुमार, गोपाल कुमार यादव, प्रीतम कुमार यादव, कारू यादव, राजेश कुमार मिश्र, गुलशन कुमार, अभिनंदन कुमार, राज किशोर सिंह, सुदर्शन कुमार, आदित्य रंजन, सन्नीराज सिंह, रविराज, प्रीतम कुमार, सनोज कुमार, सौरभ कुमार, सचिन कुमार, संदीप कुमार,रोहित कुमार, सहित अन्य खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे. मालूम हो कि प्रभात खबर कार्यालय में सैकड़ों खिलाडि़यों का फार्म जमा हुआ है. खिलाडि़यों ने अनुशासन का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाया. आज ट्रायल का दूसरा दिन है जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल होना चाहे वो अपना बायोडाटा व फोटो के साथ खेल मैदान में उपस्थित होकर ट्रायल देने के बाद जिला टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए प्रभात खबर कार्यालय के 9122750426 नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें