22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा आज, सुरक्षा चाक-चौबंद

बांका: पिछले रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश व जिला प्रशासन के उच्चधिकारियों और केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार ही आज की परीक्षा आयोजित की जायेगी. शहर के सभी केंद्रों सहित अन्य स्थानों […]

बांका: पिछले रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश व जिला प्रशासन के उच्चधिकारियों और केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार ही आज की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

शहर के सभी केंद्रों सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा की चाक चौंबद व्यवस्था की गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इस बार मोबाइल पर पाबंदी है. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल जे जाने की मनाही है. अंदर मोबाइल मिलने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. वहीं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए केंद्र के आस पास धारा 144 लगा दिया गा है.

इसमें कटोरिया बस स्टैंड में स्टैटिक दंडाधिकारी उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार, बांका भागलपुर पुरानी बस स्टैंड में सहायक निदेशक उद्यान दिलीप कुमार सिंह, गांधी चौक ऑटो स्टैंड में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आशुतोष कुमार एवं रेलवे स्टेशन में सहायक अभियंता पीएचइडी आरके रोशन, प्रात: छह बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.

इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, ओएसडी डीपी शाही, स्थापना उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा, डीइओ अभय कुमार, डीएलओ रामशंकर, डीटीओ मुकेश प्रसाद, एसडीएम शिव कुमार पंडित, नजारत उपसमाहर्ता आशीष कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, पुलिस बल, सभी केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल के प्रतिनियुक्त अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें