22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया पल्स पोलियो का उद्घाटन

बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं फोटो 22 बांका 16 : बच्चे को दवा पिलाते डीएम साकेत कुमार व अन्य. प्रतिनिधि, बांका नगर पंचायत के मसुरिया मुसलिम बाहुल्य वार्ड में रविवार को डीएम साकेत कुमार ने बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की खुराक पिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को संबोधित […]

बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं फोटो 22 बांका 16 : बच्चे को दवा पिलाते डीएम साकेत कुमार व अन्य. प्रतिनिधि, बांका नगर पंचायत के मसुरिया मुसलिम बाहुल्य वार्ड में रविवार को डीएम साकेत कुमार ने बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की खुराक पिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि गांव के 2 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलायें और बीमारी से बच्चों अवश्य बचाये. उन्होंने कहा कि भारत पल्स पोलियो मुक्त देश घोषित हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में इस बीमारी का वायरस आज भी मौजूद है. पाकिस्तान सहित अन्य पड़ोसी देशों में आज भी इस बीमारी के शिकार मरीज की संख्या काफी है. भारत को भी इस बीमारी से खतरा बना रहता है. वहां के लोगों का आना जाना लगा रहता है. इससे वायरस देश में फैलने की संभावना बरकरार रहती है. इन्हीं कारणों से समय-समय पर नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक दी जा रही है. वहीं सीएस डा. के पी सिंह ने वार्डवासी को संबोधित कर कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस कार्य के सफल संपादन के लिए 278 सुपरवाइजर, घर – घर की टीम 822, ट्रांजिर की 72 टीमें एवं ट्रांजीर मोबलाइजर की 16 टीमों को लगाया गया है. इसके मॉनिटरिंग के लिए भी पदाधिकारी व कर्मी को लगाया गया है. इस मौके पर एसएमसी राजीव सिन्हा, एसएमओ डॉ निशांत, वीएमसी प्रभाष कश्यप, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, डीपीओ डीपी शाही, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना कुमारी एवं डॉ बजरंग सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें