बांका : डीएम जनता दरबार में गुरुवार को आये आवेदन पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे बाद ही शुक्रवार को नामित अधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी ने बौंसी प्रखंड के सबलपुर गांव के सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सबलपुर गांव के ही पृथ्वी राज चौहान ने पीसीसी सड़क निर्माण की अनियमितता की जांच का निवेदन किया था,
जिसमें वर्णित था कि पृथ्वी राज के घर से लक्ष्मण बैठा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है जो निर्धारित स्थल से न प्रारंभ करके बीच से ही निर्माण कराया गया. सड़क की लंबाई 200 फीट थी लेकिन ढलाई 150 फीट ही ढलाई हुआ. जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए आवेदन पर पहल किया. जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद ने जांच के बाद बताया कि पीसीसी सड़क के भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया गया. कार्य की गुणवत्ता की जांच तकनीकी विभाग के अधिकारी करेंगे. रोड की मापी की गयी. स्टीमेट देखने के बाद पता चलेगा कि इस सड़क पर कहां तक गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है?