21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सृजन दिवस पर काय्रक्रमों की होगी धूम

बांका : जब बांका जिला स्थापना दिवस का दिन करीब होता है, तो जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के जुबान पर यह चर्चा होने लगती है कि इस वर्ष के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. परंतु कार्यक्रम प्रारंभ होने पर उनके सभी स्वप्न ख्याली पुलाव ही बने रह जाते हैं. शनिवार को जिला सृजन दिवस टाउन […]

बांका : जब बांका जिला स्थापना दिवस का दिन करीब होता है, तो जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के जुबान पर यह चर्चा होने लगती है कि इस वर्ष के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. परंतु कार्यक्रम प्रारंभ होने पर उनके सभी स्वप्न ख्याली पुलाव ही बने रह जाते हैं. शनिवार को जिला सृजन दिवस टाउन हॉल में मनाया जायेगा.

शुक्रवार को देर शाम तक प्रदर्शनी गैलेरी का खंभा खूंटी गाड़ने का काम जारी था. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त आरएल चोंग्थू दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके पूर्व मुख्य अतिथि नगर भवन परिसर में लगाये गये प्रदर्शनी का निरीक्षण एवं उद्घाटन करेंगे. एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया जायेगा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों द्वारा कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति होनी है. साथ ही वीर कुंवर सिंह मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के पूर्व प्रात: छात्र एवं छात्राओं का साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें